बड़े ऑपरेटर के रूप में खुद को स्थापित करने का लक्ष्य रखे बीएसएनएल: मनोज सिन्हा
संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने सरकारी दूरसंचार सेवा कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) को बदलती तकनीक के लिए तैयार रहने की सलाह दी;
नयी दिल्ली। संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने सरकारी दूरसंचार सेवा कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) को बदलती तकनीक के लिए तैयार रहने की सलाह देते हुये कहा कि उसे अपना पुराना गौरव हासिल करते हुये बड़े ऑपरेटर के रूप में खुद को स्थापित करने का लक्ष्य रखना चाहिये।
सिन्हा ने उत्कृष्ट काम करने वाले कर्मचारियों को बीएसएनएल सेवा पदक से सम्मानित करने के लिए यहाँ आयोजित एक कार्यक्रम में कहा “जिस प्रकार से तकनीक बदल रही है, आने वाले समय के लिए मुकम्मल तैयारी करें ताकि हम किसी से कम न रहें। आप यह सुनिश्चित करें कि गला काट प्रतियोगिता में हम बने रहें।”
उन्होंने कहा कि इस प्रतिस्पर्द्धा में बाजार हिस्सेदारी बढ़ना गर्व का विषय है, लेकिन इतने से ही संतोष न करें। “बड़ा प्लेयर” बनने की कोशिश करें। उन्होंने आश्वासन दिया कि मौदूजा सरकार इसके लिए कंपनी को पूरा समर्थन देगी। जल्द ही इस सबंधक में कोई घोषणा की जा सकती है।
उल्लेखनीय है कि बीएसएनएल की बाजार हिस्सेदारी जो करीब आठ प्रतिशत थी अब बढ़कर 10 फीसदी के पार पहुँच गयी है।
पदक प्राप्त करने वाले कर्मचारियों के बारे में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्होंने जो हासिल किया है वह गर्व का विषय है। हमारा प्रयास रहा है कि बीएसएनएल अपने पुराने गौरव को प्राप्त कर सके। लक्ष्य कठिन है, लेकिन असंभव नहीं। आप इसके लिए हरसंभव कोशिश करें।
बीएसएनएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने कहा कि दूरसंचार क्षेत्र में बीएसएनएल महत्त्वपूर्ण योगदान दे रहा है। बाजार में जारी कड़ी प्रतिस्पर्द्धा का जिक्र करते हुये उन्होंने कहा कि आज जब दूरसंचार की बात करते हैं तो उथल-पुथल की बात होती है। इस प्रतिस्पर्द्धा के दौर में बीएसएनएल की हिस्सेदारी आठ फीसदी से बढ़कर 10 प्रतिशत से ज्यादा हो गयी है। यह नये टैरिफ पैकेजों और नयी रणनीति के कारण संभव हो सका है।
इस मौके पर दूरसंचार सचिव अरुणा सुंदरराजन, बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक अनिल जैन और मानव संसाधन निदेशक सुजाता रे भी मौजूद थीं।