बीएसएफ ने अमृतसर में पाकिस्तानी सीमा के पास दो चीनी ड्रोन बरामद किए
पंजाब के अमृतसर जिले के सीमावर्ती इलाके में रविवार को दो अलग-अलग जगहों पर तलाशी अभियान में दो चीनी ड्रोन बरामद हुए;
By : एजेंसी
Update: 2024-05-05 23:06 GMT
चंडीगढ़। पंजाब के अमृतसर जिले के सीमावर्ती इलाके में रविवार को दो अलग-अलग जगहों पर तलाशी अभियान में दो चीनी ड्रोन बरामद हुए। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की खुफिया शाखा से मिली सूचना के आधार पर यह अभियान शुरू किया गया था।
बीएसएफ ने बताया कि अमृतसर के हरदो रतन गांव में एक निर्जन पड़े घर के आंगन से एक चीन निर्मित डीजेआई मैट्रिस 300 आरटीके ड्रोन बरामद हुआ है।
दूसरा ड्रोन डीजेआई मैविक 3 क्लासिक भी चीन में बना है। इसे नेस्था गांव में एक परती खेत से बरामद किया गया।
पाकिस्तान के साथ पंजाब की 553 किलोमीटर की सीमा है जिसे कंटीले तारों से घेरा गया है। इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी बीएसएफ के पास है।