अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा में तैनात बीएसएफ जवान की मौत, तीन श्रद्धालु बीमार
अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा में तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी का निधन हो गया है जबकि तीन श्रद्धालुओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-30 13:07 GMT
श्रीनगर। अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा में तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी का निधन हो गया है जबकि तीन श्रद्धालुओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बीएसएफ की 182वीं बटालियन का सहायक उपनिरीक्षक हरदयाल सिंह अमरनाथ यात्रा के पारंपरिक पहलगाम मार्ग पर सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात था।
अट्ठाइस जून की रात हरदयाल और तीन श्रद्धालुओं ने छाती में दर्द और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें शेरे-कश्मीर आयुर्विज्ञान संस्थान में दाखिल कराया गया, जहां डाक्टरों ने हरदयाल को मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल में भर्ती श्रद्धालुओं के नाम अनिल कुमार जसरा(पंजाब), राजा राम(महाराष्ट्र) और संजू कपूर (दिल्ली) हैं।