जम्मू में बीएसएफ जवान फांसी के फंदे से लटका मिला
जम्मू में शनिवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान को बीएसएफ शिविर के अंदर फंदे से लटका हुआ पाया गया।;
By : एजेंसी
Update: 2020-05-30 18:38 GMT
जम्मू | जम्मू में शनिवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान को बीएसएफ शिविर के अंदर फंदे से लटका हुआ पाया गया। जम्मू में बीएसएफ के पलौरा शिविर के अंदर बाथरूम में जवान को फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया गया। मृतक की पहचान असम के कांस्टेबल राजीव लोहान के रूप में की गई है।
पुलिस ने कहा कि यह स्पष्ट रूप से आत्महत्या का मामला है, लेकिन घटना के सटीक विवरणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।