त्रिपुरा में बीएसएफ का बड़ा ऑपरेशन, 20 लाख के नशीले पदार्थ जब्त किए

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने त्रिपुरा में अलग अलग ऑपरेशन चलाकर करीब 20 लाख के नशीले पदार्थ जप्त किए हैं

Update: 2022-08-30 09:57 GMT

नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने त्रिपुरा में अलग अलग ऑपरेशन चलाकर करीब 20 लाख के नशीले पदार्थ जप्त किए हैं। इस मामले में एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। बीएसएफ त्रिपुरा यूनिट की तरफ से ये जानकारी साझा की गई। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) भारत-बांग्लादेश सीमा पर ड्रग्स को लेकर स्पेशल ऑपरेशन चला रही है। इसी कड़ी में बीएसएफ ने त्रिपुरा के सीमावर्ती इलाकों में अलग-अलग कार्रवाई करते हुए लाखों के नशीले पदार्थ जप्त किए हैं।

बीएसएफ से मिली जानकारी के मुताबिक बीएसएफ की त्रिपुरा स्तिथ सीमांत बटालियन के जवानों द्वारा खुफिया इनपुट के आधार पर बांग्लादेश से लगे सीमावर्ती इलाकों में स्पेशल ऑपरेशन चलाया गया। इसमें 18 किलो गांजा, 49 बोतल फेंसिडिल, 19 मवेशी सहित बड़ी संख्या में प्रतिबंधित ड्रग्स बरामद किया गया है। इन सभी की कीमत 19,69,560 लाख आंकी गई है।

बीएसएफ ने बताया कि एक भारतीय तस्कर को भी ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक ये सभी नशीले पदार्थ और अन्य सामान सीमा के पार बांग्लादेश भेजने की तैयारी थी। मगर बीएसएफ की मुस्तैदी ने एक बड़ी तस्करी की साजिश को नाकाम कर दिया।

फिलहाल सीमा सुरक्षा बल के जवान स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर ये जानने की कोशिश कर रहे हैं, कि ये तस्करी का रैकेट किसके जरिए चलाया जा रहा था। गौरतलब है कि बीएसएफ लंबे वक्त से भारत-बांग्लादेश सीमा पर ड्रग्स की तस्करी के खिलाफ ऑपरेशन चला रही है।

Full View

Tags:    

Similar News