(बीएसडीयू) ने ऑटोमोटिव स्किल्स डेवलपमेंट काउंसिल के साथ किया समझौता
यह करार इंडस्ट्री टाई-अप को भी सुविधाजनक बनाएगा;
By : एजेंसी
Update: 2018-11-28 18:54 GMT
नयी दिल्ली। भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी (बीएसडीयू) के स्कूल ऑफ ऑटोमोटिव स्किल्स ने ऑटोमोटिव स्किल्स डेवलपमेंट काउंसिल (एएसडीसी) के साथ समझौता किया है।
इस संबंध में हुये करार पर बीएसडीयू के प्रिंसिपल मोहनजीत सिंह वालिया और ऑटोमोटिव स्किल्स डेवलपमेंट काउंसिल (एएसडीसी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमन शर्मा ने हस्ताक्षर किए। यह करार प्रशिक्षकों और छात्रों की ट्रेनिंग और सबसे महत्वपूर्ण पाठ्यक्रम विकास और मोटर वाहन क्षेत्र में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में बदलाव के अनुसार समानता के प्रशिक्षण की सुविधा प्रदान करेगा। यह करार इंडस्ट्री टाई-अप को भी सुविधाजनक बनाएगा, जो ऑटोमोटिव सेक्टर की अग्रणी कंपनियों में बीएसडीयू के छात्रों को इंटर्नशिप और प्लेसमेंट में मददगार होगा।