शहीद के साथ बर्बरता का सरकार को देना चाहिए कड़ा जवाब: कांग्रेस
कांग्रेस ने जम्मू में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी गोलीबारी में शहीद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान के शव के साथ पाकिस्तानी सैनिकों के अमानवीय व्यवहार की कड़ी निंदा;
नयी दिल्ली। कांग्रेस ने जम्मू में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी गोलीबारी में शहीद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान के शव के साथ पाकिस्तानी सैनिकों के अमानवीय व्यवहार की कड़ी निंदा की और कहा कि सरकार को इस बर्बरता का कड़ा जवाब देना चाहिए।
कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित विशेष संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों ने शहीद के शव के साथ जो सलूक किया है वह कायरतापूर्ण और अत्यंत अमानवीय व्यवहार है। देश शहीद के साथ हुए इस व्यवहार का सरकार से करारा जवाब चाहता है। शहीद नरेंद्र कुमार हरियाणा में सोनिपत जिले के कला क्षेत्र के निवासी थे।
आतंकवादी बुरहान वानी पर पाकिस्तान में डाक टिकट जारी होने संबंधी सवाल पर प्रवक्ता ने कहा कि यह पाकिस्तान की भड़काने वाली हरकत है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की पाकिस्तान को लेकर कोई नीति नहीं है। पिछले 52 माह से यह सरकार पाकिस्तान को लेकर जो रवैया अपना रही है उसी का परिणाम है कि पाकिस्तान एक तरफ भड़कावे वाले काम करता है और दूसरी तरफ बातचीत की पेशकश भी करता है।