बाराबंकी में आपसी विवाद में भाई की हत्या दी
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में टिकैतनगर क्षेत्र में पारिवारिक विवाद के चलते एक युवक ने अपने भाई की धारदार हथियार से हत्या कर दी;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-10 18:28 GMT
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में टिकैतनगर क्षेत्र में पारिवारिक विवाद के चलते एक युवक ने अपने भाई की धारदार हथियार से हत्या कर दी। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने कहा कि बन गांव निवासी राम बिहारी नशे का आदी था और अक्सर शराब पीकर घर मे झगड़ा किया करता था। शुक्रवार देर रात भी वह शराब पीकर आया और विवाद करने लगा।
विवाद काफी बढ़ गया तो गुस्से में आकर उसके छोटे भाई श्याम बिहारी ने घर में रखें कुदार से हमला कर दिया जिससे राम बिहारी की घटनास्थल पर मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी भाई श्याम बिहारी को गिरफ्तार कर लिया है।