मौसेरे भाई ने दोस्त के साथ मिलकर की भाई की हत्या

 बहलोलपुर में शुक्रवार रात एक युवक की उसके मौसेरे भाई ने तवा से हमला कर हत्या कर दी;

Update: 2018-02-25 14:31 GMT

नोएडा।  बहलोलपुर में शुक्रवार रात एक युवक की उसके मौसेरे भाई ने तवा से हमला कर हत्या कर दी। शराब पीने के समय हुए झगड़े के दौरान आरोपी मौसेरे भाई ने दोस्त के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद दोनों आरोपी मृतक के पड़ोस में रहने वाले भाई के पास पहुंचे। दोनों ने मृतक के भाई से कहा कि गांव से फोन आया है। वह गांव जा रहे हैं। इसके बाद दोनों आरोपी फरार हो गए। 

शनिवार सुबह जब मृतक के पिता कमरे पर पहुंचे तो घटना का पता चला। सूचना पर पहुंची कोवताली फेज थ्री पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मृतक के भाई महावीर की तहरीर पर आरोपी मौसेरे भाई आकाश और उसके दोस्त आदेश के खिलाफ  हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। मूलरुप से गांव बेहटा जंगल थाना मिर्जापुर जिला शाहजहांपुर निवासी उदयवीर (22) अपने पिता नरेश के साथ बहलोलपुर में किराए के मकान में रहता था। वह सेक्टर-63 की ई ब्लॉक स्थित एक कंपनी में काम करता था। 

शराब पीने के दौरान हुआ झगड़ा तो पिता ने आकर समझाया 

पुलिस के मुताबिक शुक्रवार रात 8:45 बजे करीब शराब पीने के दौरान उदयवीर व आकाश में झगड़ा हो गया। पड़ोसियों ने इसके बारे में उदयवीर के पिता नरेश को सूचना दी। नरेश मौके पर पहुंचे व दोनों को समझाबुझाकर शांत कर अपनी नाइट ड्यूटी पर चले गए।  

15 मिनट तक आई चीखने चिल्लाने की आवाज 

पड़ोसियों की माने तो करीब 11 बजे शराब पीने के दौरान तीनों में दोबारा झगड़ा हो गया। करीब 15 मिनट तक चीखने चिल्लाने की आवाज आती रही। इसी बीच आरोपियों ने उदयवीर के सिर पर तवा से हमला कर उसकी हत्या कर दी। उसके बाद सब शांत हो गए। 

ड्यूटी से पहुंचे पिता ने कमरा खोलते ही सामने पाई बेटे की लाश 

नाइट ड्यूटी समाप्त कर पिता नरेश शनिवार सुबह 9 बजे सीधे कमरे पर पहुंचे। वह कमरे की कुंडी खोलकर अंदर दाखिल हुए तो सामने बेटे उदयवीर की लाश पड़ी थी। शव के पास ही खून से सना पड़ा तवा पड़ा था। 

Tags:    

Similar News