संदिग्ध परिस्थितियों में देवर-भाभी की जहर खाने से मौत

जींद जिले के देवरड़ गांव में कल रात संदिग्ध परिस्थितियों के चलते जहर के खाने से एक महिला तथा व्यक्ति की मौत हो गई।;

Update: 2020-02-12 17:42 GMT

जींद। जींद जिले के देवरड़ गांव में कल रात संदिग्ध परिस्थितियों के चलते जहर के खाने से एक महिला तथा व्यक्ति की मौत हो गई।

दोनों रिश्ते में देवर-भाभी थे। परिजनों ने दवा के धोखे में जहर निगलने की बात कही है। जुलाना थाना पुलिस ने महिला का सामान्य अस्पताल में तथा उसके देवर का पीजीआई रोहतक में पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संतराम की पत्नी कविता (40) तथा उसके रिश्ते के देवर सोमबीर (40) ने कल रात अपने-अपने घरों में जहरीला पदार्थ निगल लिया। परिजन दोनों को सीएचसी जुलाना ले गये जहां चिकित्सकों ने कविता को मृत घोषित कर दिया, जबकि सोमबीर की हालात गंभीर देख पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान सोमबीर की भी मौत हो गई।

मृतका के पति संतराम ने बताया कि उसकी पत्नी ने गलती से दवा के धोखे में जहरीला पदार्थ निगल लिया। जिसके चलते उसकी पत्नी की मौत हो गई। जुलाना थाना पुलिस ने कविता का सामान्य अस्पताल में तथा सोमबीर का पीजीआई रोहतक में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।

जुलाना थाना प्रभारी सुरेंद्र ने बताया कि दोनों के मकान आमने सामने हैं। परिजनों ने दवा के धोखे में जहरीला पदार्थ निगलने की बात कही है। किसी प्रकार का कोई आरोप प्रत्यारोप नहीं किया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News