अंतरराष्ट्रीय परिस्थिति को आकार देने वाली महत्वपूर्ण शक्ति है ब्रिक्स:शी चिनफिंग

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 23 अगस्त को जोहान्सबर्ग में आयोजित 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन पर एक महत्वपूर्ण भाषण दिया;

Update: 2023-08-23 22:52 GMT

बीजिंग। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 23 अगस्त को जोहान्सबर्ग में आयोजित 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन पर एक महत्वपूर्ण भाषण दिया, जिसका शीर्षक ‘एकजुटता व समन्वय से विकास का अनुसरण करना और साहसी व जिम्मेदारी से शांति बढ़ाना’ है।

शी ने अपने भाषण में कहा कि ब्रिक्स देश अंतरराष्ट्रीय परिस्थिति शेपिंग करने की महत्वपूर्ण शक्ति है। हम स्वतंत्रता से विकास का रास्ता चुनते हैं, एक साथ विकास अधिकार की सुरक्षा करते हैं और आधुनिकीकरण की ओर बढ़ते हैं। यह मानव समाज के विकास की दिशा का प्रतिनिधित्व करता है और निश्चय ही विश्व विकास की प्रक्रिया पर गहरा प्रभाव डालेगा।

उन्होंने कहा कि ब्रिक्स सहयोग कुंजीभूत दौर से गुजर रहा है। हमें संयुक्त सशक्तिकरण की प्रारंभिक अभिलाषा का पालन कर विभिन्न क्षेत्रों का सहयोग मजबूत करना, गुणवत्ता साझेदारी बढ़ाना, वैश्विक शासन को अधिक न्यायपूर्ण व युक्तियुक्त दिशा की ओर बढ़ाना और विश्व में अधिक निश्चितता, स्थिरता और सकारात्मक ऊर्जा डालनी चाहिए।

उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि हमें आर्थिक ,व्यापारिक व वित्तीय सहयोग बढ़ाना चाहिए ताकि आर्थिक विकास को मदद मिले। हमें राजनीतिक सुरक्षा सहयोग का विस्तार करना चाहिए ताकि शांति व सौहार्द की सुरक्षा की जाए। हमें सांस्कृतिक आदान प्रदान मजबूत कर, न्याय व निष्पक्षता पर कायम रहकर वैश्विक शासन संपूर्ण
बनाना चाहिए।

शी ने कहा कि विकासशील देशों को ब्रिक्स सहयोग में भाग लेने का बहुत उत्साह है।हमें खुलेपन, समावेश, सहयोग व साझी जीत की ब्रिक्स भावना का पालन कर अधिक देशों को ब्रिक्स परिवार में शामिल कराना चाहिए ताकि वैश्विक शासन अधिक न्याय व
युक्तियुक्त दिशा की ओर विकसित हो ।

Full View

Tags:    

Similar News