दीवार तोड़कर अस्पताल परिसर में घुसा हाथी, कर्मचारियों में दहशत

करतला रेंज में वन विभाग लाख कोशिशों के बावजूद हाथियों को खदेड़ने में नाकाम हो रहा है;

Update: 2018-06-26 13:27 GMT

कोरबा-करतला। करतला रेंज में वन विभाग लाख कोशिशों के बावजूद हाथियों को खदेड़ने में नाकाम हो रहा है। हाथी रहवासी क्षेत्र में घुसकर उत्पात मचा रहे हैं।

शनिवार रात करतला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की बाउंड्रीवाल तोड़कर हाथी परिसर में घुस आया।  देर रात सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में हाथी को देखते ही अस्पताल स्टाफ  और मरीज सहम गए। दीवार तोड़कर घुसा हाथी अस्पताल के पिछले हिस्से में गया जहां केले के पेड़ लगे हुए थे।

कुछ देर तक हाथी ने इत्मिनान के साथ केला खाया और पुन: जंगल की ओर लौट गया। अगर हाथी अस्पताल में घुस जाता तो भारी जन-धन हानि की संभावना थी। अस्पताल के स्टाफ  व मरीज वार्डों में दुबके रहे।

गांव के पास ही अस्पताल स्थित हैइ इसके कारण ग्रामीणों में भी रात भर दहशत रही। ग्रामीणों ने रतजगा कर रात गुजारी। हाथी के अस्पताल परिसर में घुसने की खबर वन विभाग को दी गई। सुबह वन अमला मौके पर पहुंचा और हाथी द्वारा किए गए नुकसान का आंकलन किया।

ज्ञात रहे कि पिछले एक माह से हाथी क्षेत्र में उत्पात मचा रहे हैं। अब तक 5 ग्रामीणों को मौत के घाट उतारने के बाद हाथी और भी अधिक आक्रामक हो चुके हैं। वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को कटहल, केला सहित अन्य फ लों को तोड़ने की हिदायत दी जा रही है। क्योंकि इनके कारण हाथी गांव की ओर रुख कर रहे हैं जिससे निरंतर खतरा बना हुआ है। 

Tags:    

Similar News