मकान का ताला तोड़कर चोरों ने चुराए जेवरात
उत्तर प्रदेश में भदोही शहर के नई बाजार क्षेत्र के जमुनीपुर बीडा काॅलोनी में चोर एक मकान का ताला तोड़कर नगदी जेवरात सहित लाइसेंसी पिस्टल को भी उठा ले गये। ;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-09 12:45 GMT
भदोही। उत्तर प्रदेश में भदोही शहर के नई बाजार क्षेत्र के जमुनीपुर बीडा काॅलोनी में चोर एक मकान का ताला तोड़कर नगदी जेवरात सहित लाइसेंसी पिस्टल को भी उठा ले गये।
पुलिस सूत्रों के अनुसार छपरा बिहार निवासी एम पी श्रीवास्तव भदोही ऊन मिल (इंदिरा मिल) के पूर्व महा प्रबंधक हैं। वह जमुनीपुर काॅलोनी में रहते हैं। वह कल ही छपरा गये थे। चोरों ने रात में उनके मकान का ताला तोड़कर नगदी, जेवर सहित लाइसेंसी पिस्टल भी चोर ले गये।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने जांच में सहायता के लिए फाॅरेसिंक टीम भी बुलायी है। अनुमान है कि चोर श्रीवास्तव के यहां से करीब छह लाख का कीमती सामान ले गए।