राहुल गांधी पहुंचे पटना, बिहार बंद में लिया हिस्सा
बिहार चुनाव 2025 से पहले मतदाता SIR किया जा रहा है। इसके विरोध में महागठबंधन के नेता सड़क पर उतरे। बिहार में आज बिहार बंद का ऐलान किया गया है;
पटना: बिहार चुनाव 2025 से पहले मतदाता SIR किया जा रहा है। इसके विरोध में महागठबंधन के नेता सड़क पर उतरे। बिहार में आज बिहार बंद का ऐलान किया गया है।
राजधानी पटना से लेकर बिहार के तमाम जिलों में विपक्ष पार्टी झंडा लेकर सड़कों पर उतरे। इस दौरान ट्रेन रोकने और सड़कों पर अगजनी कर विरोध जताया जा रहा है। इस बिहार बंद में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव दोनों एक साथ दिखें।
बंदी को लेकर बुधवार को एक दिन के लिए राहुल गांधी बिहार दौरे पर पहुंचे। इस बीच राहुल गांधी राज्य चुनाव आयोग के दफ्तर में जाकर अपनी मांग रखेंगे। डाक बंगला चौराहा से लेकर मुख्यमंत्री आवास का इलाका प्रतिबंधित क्षेत्र माना जा रहा है। महागठबंधन कार्यकर्ता इनकम टैक्स गोरखपुर से लेकर बीजेपी दफ्तर होते हुए चुनाव आयोग के दफ्तर तक पहुंचाना चाहते हैं।