लालू के विचार से प्रभावित होकर कई नेता राजद में हुये शामिल : मंगनी लाल मंडल
बिहार राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने आज कहा कि पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के विचार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के कार्यों से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में लोग राजद में शामिल हुये हैं
पटना। बिहार राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने आज कहा कि पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के विचार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के कार्यों से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में लोग राजद में शामिल हुये हैं।
राजद के राज्य कार्यालय में मंगलवार को आयोजित मिलन समारोह में भारतीय लोक चेतना पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर कीर्तन प्रसाद सिंह, युवा लोक समता के प्रदेश अध्यक्ष धनंजय कुशवाहा अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ राजद में शामिल हुये।
इस अवसर पर मंडल ने कहा कि सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता की विचारधारा को मजबूती प्रदान करने के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने राजद की सदस्यता ग्रहण की है इससे पार्टी को मजबूती मिलेगी। राष्ट्रीय जनता दल अन्तिम पंक्ति में बैठे हुए व्यक्ति को आगे लाने की सोच रखती है और उसको आगे बढ़ाने के लिए सभी लोग राष्ट्रीय जनता दल के साथ जुड़ रहे हैं।
राजद प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में सभी लोगों को जोड़कर एक ऐसा बिहार बनाने के प्रति संकल्पित है जिसमें सभी को मान -सम्मान मिले। और बिहार में तेजस्वी के नेतृत्व में नौकरी, रोजगार और बिहार को विकास आयाम देने वाली सरकार बने।
इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि सैकड़ों लोगों को पार्टी की सदस्यता रसीद के साथ फूलों की माला, प्रतीक चिन्ह गमछा एवं गोपालगंज टू रायसीना पुस्तक देकर सम्मानित किया गया।