ऑस्कर में लेडी गागा के साथ परफॉर्म करेंगे ब्रैडली कूपर
फिल्म 'अ स्टार इज बॉर्न' के कलाकार ब्रैडली कूपर और लेडी गागा ऑस्कर नामांकित गाने 'शैलो' पर 91वें अकेडमी अवार्डस में परफॉर्म करेंगे;
By : एजेंसी
Update: 2019-02-02 18:51 GMT
लॉस एंजेलिस। फिल्म 'अ स्टार इज बॉर्न' के कलाकार ब्रैडली कूपर और लेडी गागा ऑस्कर नामांकित गाने 'शैलो' पर 91वें अकेडमी अवार्डस में परफॉर्म करेंगे।
'ईडब्ल्यू डॉट कॉम' के मुताबिक, 'अकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज' ने शुक्रवार को इस खबर के बारे में ट्वीट किया। इसने लिखा, "कूपर। गागा। 'शैलो'। ऑस्कर।"
कूपर ने 'अ स्टार इज बॉर्न' से निर्देशन में आगाज किया है, जो निर्देशक विलियम वेलमैन की 1937 में आई इसी नाम की फिल्म पर आधारित है।
91वां ऑस्कर अवार्ड समारोह यहां 24 फरवरी को आयोजित होगा और भारत में इसका प्रसारण स्टार मूवीज चैनल पर होगा।