गले लगा दी ईद की मुबारकबाद
भाईचारा,एकता और सौहाद्रर्पुर्ण सबंधो का प्रतिक ईद-उल -फितर (ईद) पर्व की खुशियों से शनिवार को मुस्लिम बंधुओ का घर-आँगन महका उठा;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-06-17 16:27 GMT
खरोरा। भाईचारा,एकता और सौहाद्रर्पुर्ण सबंधो का प्रतिक ईद-उल -फितर (ईद) पर्व की खुशियों से शनिवार को मुस्लिम बंधुओ का घर-आँगन महका उठा।
चांद दिखने की पुष्टि के बाद पंरपरागत रूप से नगर के ईदगाहो में सामूहिक रूप से शुक्राने नमाज अदा की गई। पर्व को बाजार और घरो में पर्व को लेकर बेहद ही उत्त्साह नजर आया ।
मुस्लिम समुदाय नगर के मस्जिदों व ईदगाहों में शनिवार को ईद की नमाज अदा कर खुशहाली की दुआ की गई।लोगो ने एक-दूसरे के गले लगकर ईद की खुशियों का इजहार किया।