कर्नाटक मंदिर मेले में मुस्लिम व्यापारियों को लेकर 'बहिष्कार बैनर'

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के सदस्यों ने शनिवार को मेंगलुरु शहर के पास कवुरु में धार्मिक मेले में मुस्लिम व्यापारियों के खिलाफ 'बहिष्कार बैनर' लगाए हैं;

Update: 2023-01-14 17:22 GMT

दक्षिण कन्नड़। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के सदस्यों ने शनिवार को मेंगलुरु शहर के पास कवुरु में धार्मिक मेले में मुस्लिम व्यापारियों के खिलाफ 'बहिष्कार बैनर' लगाए हैं। धार्मिक बंदोबस्ती विभाग के तहत आने वाले श्री महालिंगेश्वर मंदिर के परिसर में बैनर लगाया गया है। धार्मिक मेला 14 से 18 जनवरी तक चलेगा।

स्थानीय ने कहा, पहले ज्यादातर स्टॉल मुसलमानों द्वारा लगाए जाते थे। इस बार स्टॉल के आवंटन का प्रबंधन बजरंग दल के कार्यकर्ताओ को दिया गया है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि मंदिर प्रबंधन समिति की बैठक में बहिष्कार का निर्णय लिया गया।

बैनर में कहा गया है कि व्यापार करने का अवसर केवल हिंदू व्यापारियों को दिया जाएगा जो हिंदू धर्म और परंपराओं में विश्वास रखते हैं। बैनर में कहा गया है, मूर्ति की पूजा को 'हराम' मानने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए कोई गुंजाइश नहीं है।

निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व भाजपा विधायक भरत शेट्टी करते हैं। इस घटनाक्रम के मद्देनजर, पुलिस विभाग ने मंदिर के परिसर और आसपास के क्षेत्रों में सिटी आम्र्ड रिजर्व (सीएआर) के बल और प्लाटून की तैनाती की है।

Full View

Tags:    

Similar News