मानवता विरोधी कार्यों का करें बहिष्कार- लायनेस क्लब प्रेरणा
लायनेस क्लब प्रेरणा और विविड इंग्लिश मीडियम स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में श्री गणेश जी की मूर्ति स्थापित की गई;
बेमेतरा। लायनेस क्लब प्रेरणा और विविड इंग्लिश मीडियम स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में श्री गणेश जी की मूर्ति स्थापित की गई है। लायनेस क्लब अध्यक्ष श्रीमती ललिता साहू के निर्देश पर किए गए, इस कार्यक्रम में गणेश स्थापना के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए वर्षा गौतम ने कहा कि श्री गणेश विघ्नहर्ता के रूप में जाने जाते हैं।
भगवान श्री गणेश जी हमारे जीवन के विघ्नों को तभी दूर करेंगे, जब हम मानवता विरोधी कार्यों का बहिष्कार करें तथा पर्यावरण को विघ्न पहुंचाने वाले कार्यों को बंद करें।
इस अवसर पर किरण जैन ने कहा कि भगवान श्री गणेश जी बुद्धि के देवता है, वह हमें भले बूरे का ज्ञान कराते हैं। हमें उनकी पूजा करते हुए, संकल्प लेना चाहिए कि हम आपके सच्चे भक्त हैं, तो हम पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले प्रत्येक कार्य जैसे प्लास्टिक चीजों का उपयोग, पानी का दुरुपयोग, गंदगी फैलाने, यातायात के नियमों के पालन न करने वाले असामाजिक कार्य नहीं करेंगे।
गणेश पंडालों में बजने वाले फूहड़ फिल्मी गीतों का विरोध करेंगे। रात में सजावट के लिए लगाए जाने वाले अनावश्यक विद्युत झालरों के उपयोग को प्रोत्साहित नहीं करेंगे। इस अवसर पर तुलेश्वरी टंडन, प्रीति साहू सहित स्कूली बच्चे उपस्थित थे।