गेंदबाज यासिर शाह का बल्लेबाजी रिकॉर्ड

यासिर शाह (113) आठवें नम्बर पर बल्लेबाजी करते हुए आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट शतक लगाने वाले सातवें बल्लेबाज बन गए;

Update: 2019-12-01 17:28 GMT

एडिलेड। यासिर शाह (113) आठवें नम्बर पर बल्लेबाजी करते हुए आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट शतक लगाने वाले सातवें बल्लेबाज बन गए हैं। शाह ने एडिलेड ओवल मैदान पर आस्ट्रेलिया के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को 213 गेंदों का सामना कर 13 चौकों की मदद से 113 रनों की पारी खेली।

यासिर से पहले इंग्लैंड के डब्ल्यूडब्ल्यू रीड (117), वेस्टइंडीज के सीसी डेपियाजा (122), वेस्टइंडीज के ही एफसीएम एलेक्सजेंडर (108), न्यूजीलैंड के एडम परोरे (110), इंग्लैंड के मैट प्रायर (118), भारत के रिद्धीमान साहा (117) इस क्रम पर खेलते हुए कंगारूओं के खिलाफ शतक लगा चुके हैें।

यही नहीं, शाह 2006 के बाद इस क्रम पर खेलते हुए पाकिस्तान के लिए टेस्ट शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने। यह कारनामा करने वाले वह नौवें पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं। 2006 में कामरान अकमल ने भारत के खिलाफ कराची में 113 रन बनाए थे।

Full View

Tags:    

Similar News