बोरिस जॉनसन ने ब्रिटेन के पीएम पद की रेस से हटने का किया ऐलान, जीत के बेहद करीब पहुंचे ऋषि सुनक
ब्रिटेन में चल रहे राजनीतिक संकट के बीच पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने खुद को पीएम पद की दौड़ से ये कहते हुए हाथ खींच लिया कि उन्हें अगले चरण में आगे बढ़ने के लिए पर्याप्त सांसदों का समर्थन प्राप्त है;
By : एजेंसी
Update: 2022-10-24 04:47 GMT
लंदन। ब्रिटेन में चल रहे राजनीतिक संकट के बीच पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने खुद को पीएम पद की दौड़ से ये कहते हुए हाथ खींच लिया कि उन्हें अगले चरण में आगे बढ़ने के लिए पर्याप्त सांसदों का समर्थन प्राप्त है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार को जॉनसन ने खुद ऐलान करते हुए ब्रिटेन के अगले पीएम बनने से इनकार कर दिया है।
वहीं इसके साथ ही भारतीय मूल के ऋषि सुनक इस पद के लिए जीत के और भी करीब पहुंच गए हैं।