अफगानिस्तान में हमलावर ने खुद को उड़ाया, 10 की मौत
अफगानिस्तान के जलालाबाद में आज एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया जिससे कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-10 16:04 GMT
काबुल। अफगानिस्तान के जलालाबाद में आज एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया जिससे कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी।
अफगानिस्तान के सरकारी अधिकारियों ने यह जानकारी दी। प्रांतीय स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता इनामुल्लाह माईखेल ने पूर्वी शहर में आत्मघाती विस्फोट में 10 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है और कहा कि इस हमले में चार घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।
अधिकारियों ने बताया हमलावर ने ईंधन स्टेशन के पास खुद को उड़ा लिया जिसके कारण भीषण आग लग गयी।