पाकिस्तान के बलूचिस्तान में धमाका, चार पुलिसकर्मियों की मौत, नौ लोग घायल

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा शहर में धमाके में चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी और नौ अन्य घायल हो गए;

Update: 2019-05-14 11:08 GMT

इस्लामाबाद । पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा शहर में सोमवार को हुए धमाके में चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी और नौ अन्य घायल हो गए।

स्थानीय मीडिया ने पुलिस के हवाले से सोमवार को यह जानकारी दी। 

दैनिक समाचार पत्र डॉन के मुताबिक क्वेटा शहर के पुलिस उपमहानिरीक्षक अब्दुल रज्जाक चीमा ने बताया कि इस धमाके में घायल होने वालों में दो पुलिस अधिकारी तथा सात नागरिक शामिल हैं। 

क्वेटा के सैटेलाइट टाउन इलाके के बाजार में सड़क किनारे खड़ी मोटरसाइकिल में आईईडी बम रखा हुआ था जिसमें रिमोट के जरिए धमाका किया गया। 

Full View

 

Tags:    

Similar News