अफगानिस्तान में बम विस्फोट, एक की मौत, तीन घायल
अफगानिस्तान के पश्चिमोत्तर प्रांत बल्ख में बम विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है तथा तीन अन्य लोग घायल हो गये;
By : एजेंसी
Update: 2020-01-05 11:41 GMT
काबुल । अफगानिस्तान के पश्चिमोत्तर प्रांत बल्ख में बम विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है तथा तीन अन्य लोग घायल हो गये हैं।
प्रांतीय पुलिस के प्रवक्ता आदिल शाह अादिल ने शनिवार को कहा, “मजार-ए-शरीफ क्षेत्र में हुए बम विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा तीन अन्य लोग घायल हुए हैं।”
उल्लेखनीय है कि अफगानिस्तान काफी समय से तालिबान आतंवादियों के साथ-साथ इस्लामिक स्टेट जैसे अन्य आतंकवादी संगठनों द्वारा की जा रही हिंसा का सामना कर रहा है।