हैदराबाद-चेन्नई उड़ान में बम की खबर झूठी निकली
राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज हैदराबाद-चेन्नई इंडिगो विमान में बम होने की खबर झूठी निकली;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-06 14:14 GMT
हैदराबाद। राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज हैदराबाद-चेन्नई इंडिगो विमान में बम होने की खबर झूठी निकली। पुलिस ने यह जानकारी दी। शमशाबाद के पुलिस उपायुक्त प्रकाश रेड्डी ने कहा कि विमान में सवार एक ठुकराए गए प्रेमी ने बम होने की झूठी खबर दी थी।
पुलिस अधिकारी ने कहा, "सूचना का सत्यापन किया गया और वह झूठी निकली। सभी विमान सामान्य रूप से उड़ान भर रहे हैं।"
पुलिस ने उस शख्स को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर की।