बिपाशा बसु के 40वें जन्मदिन पर बॉलीवुड हस्तियों ने दी बधाई​​​​​​​

बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु के आज 40वें जन्मदिन पर उनके पति करण सिंह ग्रोवर सहित कई बॉलीवुड हस्तियों ने बधाई दी;

Update: 2019-01-07 18:34 GMT

मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु के आज 40वें जन्मदिन पर उनके पति करण सिंह ग्रोवर सहित कई बॉलीवुड हस्तियों ने बधाई दी। करण ने सोशल मीडिया पर गर्मजोशी से भरा संदेश लिखते हुए बिपाशा को उनकी जिंदगी सुंदर बनाने के लिए धन्यवाद दिया। 

करण ने रविवार रात ट्वीट करते हुए कहा, "एक बार फिर से साल का सबसे अच्छा दिन आया। हैप्पी बर्थडे बिपाशा। जन्म लेने और मेरे जीवन को इतना सुंदर बनाने और पूरा करने के लिए धन्यवाद।" 

'राज' अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर मोमबत्तियां बुझाते हुए अपना वीडियो साझा किया। 

बिपाशा ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, "मुझे अपने जन्मदिन बहुत पसंद हैं। मैं प्यार से भरे इस जीवन को जी रही हूं। इस दिन के लिए धन्यवाद। वैसे तो अपने जन्मदिन पर सभी भावनाएं किक करती हैं। लेकिन मेरा ध्यान केक और बिरियानी पर रहता है। यह एक परंपरा है।" 

अभिषेक बच्चन ने बिपाशा को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा, "जन्मदिन की बधाई बिपाशा। मुस्कुराती रहो।" 

Happy Birthday Bippy. Always keep smiling. 😁 @bipsluvurself

— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) January 7, 2019


 

दिया मिर्जा ने कहा, "मुझे बिपाशा बहुत पसंद हैं। आपका आने वाला साल बेहद शानदार रहे।" 

आर. माधवन ने कहा, "आपको जन्मदिन की बधाई। आपको सर्वश्रेष्ठ मिले जिसकी आप हकदार हो। आपका आने वाला साल बढ़िया रहे।" 

@bipsluvurself Heyyy wish you a HAPPY HAPOY BIRTHDAY MY LADY.. you deserve and will get the absolute best because you ARE the absolute best... have an awesome year.

— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) January 7, 2019


 

डीनो मोरिया ने कहा, "आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं बिपाशा। आपको बहुत प्यार, खुशी और सफलता मिले।"

Happiest birthday @bipashabasu wish you loads of love & happiness. 🤗 pic.twitter.com/bEoF6YxPG7

— Dino Morea (@DinoMorea9) January 7, 2019


 

प्रीति जी. जिंटा ने कहा, "बिपाशा को जन्मदिन की शुभकामनाएं। काश तुम हमेशा प्यार, खुशी और सफलता का भार उठाते।" 

Happy birthday to @bipsluvurself Wish you loads of love, happiness and success always. Xoxo 😘🤩🎂🌈🤗 #happybirthday #birthdaygirl #ting

— Preity G Zinta (@realpreityzinta) January 7, 2019


 

Tags:    

Similar News