बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर का 67 वर्ष की उम्र में निधन
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का 67 वर्ष की उम्र में निधन हो गया । इस बात की जानकारी खुद अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर दी है;
नई दिल्ली । बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर का 67 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है । महानायक अमिताभ बच्चन ने ऋषि कपूर के निधन की जानकारी दी है ।
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर लिखा- वो गया. ऋषि कपूर गए. अभी उनका निधन हुआ. मैं टूट गया हूं.
T 3517 - He's GONE .. ! Rishi Kapoor .. gone .. just passed away ..
I am destroyed !
सूत्रों के अनुसार कुछ दिन पहले सांस लेने में तकलीफ होने के कारण 67 वर्षीय अभिनेता को यहां के एच एन रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
गौरतलब है कि ऋषि कपूर को 2018 में कैंसर से पीड़ित होने का पता चला था जिसके बाद उन्होंने करीब एक वर्ष तक अमेरिका के न्यूयाॅर्क में रह कर अपना इलाज कराया था। वह ठीक होने के बाद पिछले वर्ष ही स्वेदश लौटे थे।