श्रीगंगानगर में बोलेरो- मोटरसाइकिल भिड़ंत में युवक की मृत्यु
राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के सदर थाना क्षेत्र में आज बोलेरो कैम्फर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर सवार युवक की मृत्यु;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-26 20:36 GMT
श्रीगंगानगर। राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के सदर थाना क्षेत्र में आज बोलेरो कैम्फर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर सवार युवक की मृत्यु हो गई।
पुलिस ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर दोपहर में श्रीगंगानगर-सूरतगढ़ रोड पर सैनिक छावनी से आगे भगवानगढ़ मोड़ के समीप रूपाराम (23) मोटरसाइकिल से सूरतगढ़ की तरफ आ रहा था कि विपरीत दिशा से आई बोलेरो कैम्फर से उसकी टक्कर हो गई।
इससे रूपाराम की मौके पर ही मौत हो गई। बोलेरो कैम्फर का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।