बोलेरो की टक्कर से युवक की मौत, एक घायल

राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहनगर थाना क्षेत्र में बोलेरो जीप की टक्कर से बाइक पर सवार एक युवक की मौत हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया।;

Update: 2019-10-25 14:11 GMT

श्रीगंगानगर । राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहनगर थाना क्षेत्र में बोलेरो जीप की टक्कर से बाइक पर सवार एक युवक की मौत हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया।

पुलिस के अनुसार रायसिंहनगर-श्रीविजयनगर मार्ग पर ठंडी गांव के समीप कल रात्रि मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो गाड़ी से टकरा गए। दोनों युवक बुरी तरह जख्मी हो गए। घायलों को रायसिंहनगर के सरकारी अस्पताल में उपचार दिए जाने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें श्रीगंगानगर के लिए रेफर कर दिया।

पुलिस ने बताया कि इनमें से एक युवक संजय नायक (22) की अस्पताल में आज मृत्यु हो गई। उसका साथी कपिल(20) घायल है।
पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है। दुर्घटना का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Full View

Tags:    

Similar News