देह व्यापार : 1 महिला व 3 युवती गिरफ्तार

तुमगांव पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गुरूवार 28 दिसंबर की सुबह एक घर में दबिश दी;

Update: 2017-12-30 15:38 GMT

महासमुंद । तुमगांव पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गुरूवार 28 दिसंबर की सुबह एक घर में दबिश दी। यहां एक महिला व 3 युवतियों को हिरासत में लिया गया। टीआई एमएल शुक्ला के अनुसार पकड़ी गई महिला व युवतियों में दो रायपुर व दो कोलकाता की हैं। उक्त चारों के विरूद्घ धारा 151, 107, 116 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई हैै।

पुलिस के अनुसार नेशनल हाइवे के किनारे मुखबिर से देह व्यापार होने की सूचना मिली जिस पर महिला आरक्षक के साथ थाना की टीम ने गुरूवार की सुबह साढ़े 7 बजे दबिश दी।

यहां एक घंटे तक कार्रवाई हुई। महिला दलाल व कोई भी ग्राहक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा। पुलिस ने चारों से पूछताछ की। संदेह पर प्रतिबंधात्मक धारा लगाया गया। बाद तहसीलदार न्यायालय में पेश किया जिन्हें जेल भेजा गया। 
00
 

Tags:    

Similar News