बलरामपुर में अज्ञात युवक का शव बरामद
उत्तर प्रदेश में बलरामपुर जिले के महराजगंज तराई क्षेत्र मे आज गन्ना के खेत में अज्ञात युवक का सर कटा शव मिलने से सनसनी फैल गयी;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-18 15:44 GMT
बलरामपुर। उत्तर प्रदेश में बलरामपुर जिले के महराजगंज तराई क्षेत्र मे आज गन्ना के खेत में अज्ञात युवक का सर कटा शव मिलने से सनसनी फैल गयी।
पुलिस ने कहा कि महराजगंज तराई क्षेत्र के दादव गाँव के पश्चिम गन्ने के खेत मे एक अज्ञात युवक का सर कटा शव पाया गया है। शव कई दिन पुराना होने के कारण सड़ चुका है और दुर्गंध निकल रहा है। मृतक की आयु करीब 30 से 35 वर्ष आंकी जा रही है।
सर न मिलने से शव की पहचान नही हो सकी है।
उन्होने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना स्थल पर पहुची फॉरेंसिंक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।