बिहार के वैशाली में दो युवकों का शव बरामद
बिहार में वैशाली जिले के दो थाना क्षेत्रों से पुलिस ने आज दो युवकों का शव बरामद किया।;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-12 13:22 GMT
हाजीपुर ।बिहार में वैशाली जिले के दो थाना क्षेत्रों से पुलिस ने आज दो युवकों का शव बरामद किया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के जंदाहा थाना क्षेत्र के बहसीदामोदर गांव के निकट पोखर से एक युवक का शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान बहसीदामोदर गांव निवासी सूरज कुमार (19) के रूप में की गयी है।
वहीं, जिले के पटेढ़ी बेलसर पुलिस आउट के हौजपुरा गांव के निकट बाया नदी से एक युवक का
शव बरामद किया गया। शव की पहचान मंझौली गांव निवासी मोहम्मद शाहिद (20) के रूप में की गयी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।