भागलपुर जिले में लापता व्यक्ति का शव तालाब से बरामद
बिहार में भागलपुर जिले के सन्हौला थाना क्षेत्र से आज पुलिस ने लापता एक व्यक्ति का शव तालाब से बरामद
By : एजेंसी
Update: 2019-09-15 15:45 GMT
भागलपुर। बिहार में भागलपुर जिले के सन्हौला थाना क्षेत्र से आज पुलिस ने लापता एक व्यक्ति का शव तालाब से बरामद किया।
पुलिस ने कहा कि ग्रामीणों की जानकारी पर ताड़र गांव से कुछ दूर तालाब से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया ।
मृतक की पहचान ताड़र गांव निवासी अशोक मंडल (45) के रूप में की गयी है। अशोक दो दिन पूर्व से लापता था और परिजन अपने स्तर से खोजबीन कर रहे थे।
सूत्रों ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।