एयरफोर्स स्टेशन पहुंचा शहीद पंकज का पार्थिव शरीर, मंत्री श्रीकांत ने दी श्रद्धांजलि

 जम्मू-कश्मीर में सेना के गश्ती हेलीकॉप्टर एमआई 17 के दुर्घटनाग्रस्त होने के चलते शहीद हुए मथुरा के पंकज सिंह का पार्थिव शरीर गुरुवार को सेना के विशेष विमान से आगरा सैन्य हवाईअड्डे पहुंचा;

Update: 2019-02-28 22:29 GMT

मथुरा/लखनऊ। जम्मू-कश्मीर में सेना के गश्ती हेलीकॉप्टर एमआई 17 के दुर्घटनाग्रस्त होने के चलते शहीद हुए मथुरा के पंकज सिंह का पार्थिव शरीर गुरुवार को सेना के विशेष विमान से आगरा सैन्य हवाईअड्डे पहुंचा। हवाईअड्डे पर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर सैन्यकर्मी की शहादत को नमन किया। एयरफोर्स हवाईअड्डे पर शहीद के पार्थिव शरीर के पहुंचने पर राजकीय सम्मान के साथ उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 

पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए मथुरा स्थित गांव को भेजा दिया गया है, जहां शुक्रवार को राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। 

ऊर्जा मंत्री ने कहा, "देश की सीमा की सुरक्षा के दौरान प्रदेश ने अपने तीन लाल खोए हैं। इनमें कानपुर के दीपक पांडेय और बनारस के विशाल पांडेय शामिल हैं। इन सभी के अदम्य साहस को देश नमन करता है।"

Full View

Tags:    

Similar News