मध्यप्रदेश के हरदा जिले में नदी किनारे डिप्टी रेंजर का शव मिला
मध्यप्रदेश में हरदा जिले के वन विभाग के एक डिप्टी रेंजर की नदी में बहने से मृत्यु;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-31 14:35 GMT
हरदा। मध्यप्रदेश में हरदा जिले के वन विभाग के एक डिप्टी रेंजर की नदी में बहने से मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार रहटगांव उप तहसील क्षेत्र के बोरपानी रेंज में पदस्थ वन चौकी प्रभारी डिप्टी रेंजर रामफल मर्सकोले का शव मंगलवार को ग्रामीणों ने नदी किनारे देखा।
इसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारियों एवं पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव बरामद कर लिया है।कहा जा रहा है कि डिप्टी रेंजर नदी के तेज उफान में बह गए थे।
हरदा जिले में कई दिनों से तेज बारिश के कारण वन ग्रामों के नदी-नाले, पुल, रपटों से पानी ऊपर बह रहा है। जिले में स्थानीय नदियों में अधिक जल भराव होने से बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं।