शामली: पेड़ से लटका मिला युवती का शव
आरोप है कि गांव के ही तीन युवकों ने घर से अगवा कर उसकी हत्या की, जिसके बाद शव को पेड़ से लटका दिया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-11 15:17 GMT
शामली। उत्तर प्रदेश में शामली के सदर कोतवाली क्षेत्र में आज एक युवती का शव पेड़ पर लटका पाया गया।
पुलिस ने बताया कि लाख गांव निवासी सोहन दास की 17 वर्षीय पुत्री सोनम का शव आज सुबह घेर में पेड़ से लटका मिला। परिजनों का आरोप है कि गांव के ही तीन युवकों ने घर से अगवा कर उसकी हत्या की, जिसके बाद शव को पेड़ से लटका दिया है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह के अनुसार मामला आत्महत्या का भी हो सकता है फिलहाल पुलिस हत्या और आत्महत्या समेत अन्य बिंदुओं पर जांच कर रही है।