सीहोर में नाले में बहे व्यक्ति का शव बरामद

सीहोर जिले के जावर थाना क्षेत्र में डोडी और काकरिया के बीच स्थित नाले में बहे व्यक्ति का शव बरामद हो गया;

Update: 2018-07-13 11:18 GMT

सीहोर । सीहोर जिले के जावर थाना क्षेत्र में डोडी और काकरिया के बीच स्थित नाले में बहे व्यक्ति का शव बरामद हो गया है।

डोडी चौकी प्रभारी एलएस मरावी ने आज बताया कि कल काकरियाखेड़ी गांव का निवासी विजेन्द्र सिंह (35) अपने रिश्तेदार बाेरदी गांव के जसमत के साथ मोटरसायकल से किसी काम से अरनिया राम गांव गया था। वहाँ से लौटते समय नाले के पास जसमत मोटरसायकल से उतर गया। इसके बाद विरेन्द्र ने मोटरसायकल से नाला पार करने का प्रयास किया, लेकिन वह नाले की पुलिया के ऊपर पानी के तेज बहाव में बह गया।

सूचना मिलने पर ग्रामीणों और पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर उसका शव नाले से निकाला। आष्टा के सिविल अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है।

Tags:    

Similar News