रोहतास में फर्नीचर व्यवसायी का शव बरामद
बिहार में रोहतास जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से पुलिस ने गुरुवार को फर्नीचर व्यवसायी का शव बरामद किया।;
By : एजेंसी
Update: 2020-07-16 11:54 GMT
सासाराम । बिहार में रोहतास जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से पुलिस ने गुरुवार को फर्नीचर व्यवसायी का शव बरामद किया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर चेतौली गांव में उच्च विद्यालय के निकट से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान जिले के करगहर थाना क्षेत्र के करगहर बाजार निवासी फर्नीचर व्यवसायी रवि कुमार (35) के रूप में की गयी है। प्रथमदृष्टया प्रतीत होता है कि रवि कुमार की गला दबाकर हत्या की गयी है।
सूत्रों ने बताया कि फर्नीचर व्यवसायी रवि कुमार बुधवार को किसी काम के सिलसिले में मोटरसाइकिल से औरंगाबाद गये थे। मौके से रवि कुमार की मोटरसाइकिल भी बरामद की गयी है। शव पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।