बोडो शांति समझौता ऐतिहासिक : नड्डा

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि बोडो शांति समझौता ऐतिहासिक बनने जा रहा है।;

Update: 2020-02-07 14:06 GMT

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुक्रवार को पूर्वोत्तर राज्य के असम में नए शांति समझौते के बीच हस्ताक्षर करने के लिए पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि बोडो शांति समझौता ऐतिहासिक बनने जा रहा है।

श्री नड्डा ने ट्वीट किया, “असम का कोकराझार इस ऐतिहासिक अवसर पर श्री नरेंद्र मोदी जी का स्वागत करने के लिये उत्सुक है। बोडो शांति समझौता असम में इतिहास रचने को तैयार है और राज्य उग्रवाद से विकास की ओर अग्रसर होगा।”

Kokrajhar, Assam is eagerly looking forward to welcome Shri @narendramodi Ji on this historic occasion. #BodoPeaceAccord is all set to make history in Assam and transform from militancy to mass development. pic.twitter.com/zFZDJ6xqjf

— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) February 7, 2020

प्रधानमंत्री ने भी शुक्रवार सुबह ट्वीट किया, “मैं आज कोकराझार में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करूंगा। हम बोडो समझौते पर सफल हस्ताक्षर करेंगे जोकि दशकों से चली आ रही समस्याओं को दूर करेगा। ”

श्री मोदी ने कहा, “यह शांति और प्रगति के एक नये युग की शुरुआत का प्रतीक है। बोडो समझौते से युवाओं को अपनी आकांक्षाएं पूरा करने में मदद मिलेगी।”

A new dawn, fresh vigour and renewed hope in Assam!

The Bodo Accord will help the youth fulfill their aspirations. https://t.co/GarBiaT7Pm

— Narendra Modi (@narendramodi) February 6, 2020

Full View

Tags:    

Similar News