उन्नाव में झाड़ी में मिले दो युवतियों के शव
उत्तर प्रदेश में उन्नाव के सदर कोतवाली के दही चौकी क्षेत्र में हाईवे से कुछ दूरी पर आज दो युवतियों के शव मिले ।;
By : एजेंसी
Update: 2020-07-22 13:17 GMT
उन्नाव । उत्तर प्रदेश में उन्नाव के सदर कोतवाली के दही चौकी क्षेत्र में हाईवे से कुछ दूरी पर आज दो युवतियों के शव मिले ।
काफी प्रयास के बाद भी अभी तक शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
पुलिस ने यहां कहा कि लखनऊ-कानपुर हाईवे स्थित दही चौकी औद्योगिक क्षेत्र में एक ढाबे के बगल में कबाड़ गोदाम के पीछे झाड़ी में दो युवतियों के शव पड़े मिले। आसपास के गांव व हाईवे किनारे के लोगों, फैक्ट्री श्रमिकों से शवों की पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन अभी तक कोई पहचान नहीं कर पाया।
पुलिस के अनुसार शव 15 दिन पुराने हैं। दोनों की उम्र 20 से 22 साल है। माना जा रहा है कि युवतियों की हत्या कर शव यहां फेंक दिया गया है । दोनों की पहचान कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।