कटिहार में गंगा नदी में नौका पलटी ,एक का शव बरामद

बिहार में कटिहार जिले के कुर्सेला प्रखंड के जरलाही गांव के निकट नौका के पलटने से गंगा नदी में डूबी एक महिला का शव बरामद कर लिया गया है।;

Update: 2020-05-08 15:54 GMT

कटिहार । बिहार में कटिहार जिले के कुर्सेला प्रखंड के जरलाही गांव के निकट नौका के पलटने से गंगा नदी में डूबी एक महिला का शव बरामद कर लिया गया है।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि दो नौका पर सवार 14 लोग कल देर शाम गंगा नदी के दियारा इलाके से तरबजू लेकर वापस लौट रहे थे तभी तेज आंधी के कारण बीच रास्ते में गंगा नदी में नौका पलट गयी। इस घटना में सात लोग तैरकर बाहर आ गये जबकि सात अन्य लापता हो गये। स्थानीय गोताखोरों की मदद से लापता लोगों की तलाश की गयी लेकिन उनका पता नहीं चल सका। कल देर रात एक महिला का शव बरामद कर लिया गया। मृतक की पहचान गुमटी टोला निवासी अमरुन खातून (45) के रूप में की गयी है।

सूत्रों ने बताया कि राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम की मदद से आज सुबह एक बार फिर तलाशी शुरू की गई है। शव पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।
 

Full View

Tags:    

Similar News