जनसुविधा के लिए शॉपिंग मॉल व निजी अस्पतालों में लगेंगे 'फ्री पार्किंग' के बोर्ड : भूपेंद्र गुप्ता
शॉपिंग मॉल और निजी अस्पतालों में आवाजाही करने वाले लोगों को निशुल्क पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराने में जुटे दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने ऐसे तमाम परिसरों में 'फ्री पार्किंग' का बोर्ड लगाने का फैंसला;
नई दिल्ली। शॉपिंग मॉल और निजी अस्पतालों में आवाजाही करने वाले लोगों को निशुल्क पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराने में जुटे दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने ऐसे तमाम परिसरों में 'फ्री पार्किंग' का बोर्ड लगाने का फैंसला किया है जिन्हें निर्माण के दौरान अतिरिक्त एफएआर (फ्लोर एरिया रेशियो) की अनुमति दी गई थी। इसके बावजूद अगर कोई पार्किंग के लिए शुल्क वसूलता है तो उसकी शिकायत निगम अधिकारियों से की जा सकेगी। जिनके नंबर इस बोर्ड पर लिखे होंगे।
गौरतलब है कि दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की ओर से लोगों को शॉपिंग मॉल और निजी अस्पतालों में निशुल्क वाहन पार्किंग की सुविधा मुहैया कराने का अभियान चलाया जा रहा है। निगम के मुताबिक पार्किंग निशुल्क करने के लिए ही निगम की ओर से ऐसी इमारतों के एफएआर (फ्लोर एरिया रेशियो) में छूट दी जाती है।
शॉपिंग मॉल और निजी अस्पताल एफएआर में छूट तो ले लेते हैं लेकिन पार्किंग निशुल्क नहीं करते। इसके चलते निगम ने हाल ही में दो शॉपिंग मॉल के खिलाफ कार्रवाई की है। सोमवार को आयोजित स्थायी समिति की बैठक में भी इस अभियान की समीक्षा की गई। अधिकारियों की ओर से बताया गया कि दक्षिण जोन में 14, मध्य जोन में 13, नजफगढ़ जोन में एक और पश्चिम जोन में छह शॉपिंग मॉल और निजी अस्पतालों को नोटिस दिया गया है। इनमें से कुछ ने जवाब दिया है। उनके जवाब का आंकलन किया जा रहा है , जबकि कुछ ने खुद को डीडीए (दिल्ली विकास प्राधिकरण) के आधीन बताया है। उनके दावे का भी सत्यापन किया जा रहा है।
स्थायी समिति अध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने निजी अस्पतालों की सभी पार्किंग में निशुल्क पार्किंग का बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। इस बोर्ड में स्थानीय अधिकारियों के नंबर मौजूद होंगे। ताकि, अगर कोई पार्किंग शुल्क वसूल करता है तो उसकी शिकायत की जा सके। इसके साथ ही दक्षिणी निगम ने अपने क्षेत्र में लगने वाले साप्ताहिक बाजारों की मैपिंग के लिए अभियान की शुरुआत कर दी है।
भूपेन्द्र गुप्ता ने इन बाजारों में पॉलीथीन जलाए जाने को लेकर भी शिकायत की। उन्होंने कहा कि निगम अधिकारियों को यह सुनिश्चित कराना चाहिए कि पॉलीथीन जलाने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।