विधायक बारापूला का नाम बाबा बंदा सिंह बहादुर के नाम पर रखने के लगाए बोर्ड

भाजपा-अकाली विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविन्द केजरीवाल पर एक पुल का नाम राष्ट्रीय हीरो बाबा बन्दा सिंह बहादुर के नाम पर रखने के वायदे को पूरा करने में असफल;

Update: 2017-10-24 13:58 GMT

नई दिल्ली। भाजपा-अकाली विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविन्द केजरीवाल पर एक पुल का नाम राष्ट्रीय हीरो बाबा बन्दा सिंह बहादुर के नाम पर रखने के वायदे को पूरा करने में असफल रहने के बाद आज बारापूला फ्लाईओवर पर इसका नाम बाबा बन्दा सिंह बहादुर के नाम पर रखने के लिए बोर्ड लगा दिए।

शिरोमणी अकाली दल और भाजपा गठजोड़ के विधायक सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि श्री केजरीवाल झूठ बोलने की आदत से मजबूर हैं और चुनाव खत्म होने बाद में अपने चुनावी वायदे भूल जाते हैं। उन्होंने कहा कि बारापूला फ्लाईओवर का नाम बाबा बंदा सिंह बहादर की 300वीं शहादर वर्षगांठ मौके उनके नाम पर रखने का वायदा कर कर श्री केजरीवाल अपना वायदा भूल गए। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने ऐसा करके भारत के राष्ट्रीय हीरो का अपमान किया है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद कहा था कि भारत का अस्तित्व बाबा बंदा सिंह बहादुर की वजह से है और वह इस महान शख्सियत को सजदा करते हैं।

सिरसा ने कहा कि लोग चाहते थे कि श्री केजरीवाल के ऐलान अनुसार पुल का नाम रखा जाए और उन्होंने कई बार उन को पत्र भी लिखे और पीडब्ल्यूडी आधिकारियों को भी हिदायत की कि पुल पर बोर्ड लगाए जाने परन्तु ऐसा लगता था कि केजरीवाल ने मन बना लिया था कि पुल का नाम बाबा बंदा सिंह बहादुर के नाम पर नहीं रखने देंगे। इसीलिए आधिकारियों ने भी कार्रवाई नहीं की। 

लोगों की भावनाओं की कद्र करते उन्होंने पुल का नाम बाबा बन्दा सिंह बहादुर के नाम पर रखने के बोर्ड लगा दिए हैं अब आप सरकार कोई भी तबदीली न करे अन्यथा जनता झूठे वादों वाली सरकार को मुंहतोड़ जवाब देगी। 

Full View

Tags:    

Similar News