महाराष्ट्र में BMC चुनावों की  मतगणना जारी

महाराष्ट्र में बृहनमुंबई नगर पालिका (बीएमसी) समेत 10 नगर निगमों, 25 जिला परिषदों और 283 पंचायत समितियों के लिए हुए चुनाव की मतगणना आज सुबह शुरू हो गई। 

Update: 2017-02-23 13:03 GMT

मुंबई।  महाराष्ट्र में बृहनमुंबई नगर पालिका (बीएमसी) समेत 10 नगर निगमों, 25 जिला परिषदों और 283 पंचायत समितियों के लिए हुए चुनाव की मतगणना आज सुबह शुरू हो गई। 

बीएमसी के लिए 21 फरवरी काे हुए चुनाव में पिछले 25 वर्षों के दौरान रिकार्ड 55 प्रतिशत मतदान हुआ था। चुनाव अधिकारियों ने बताया कि 11 जिला परिषदों और 118 पंचायत समितियों केे लिए हुए चुनाव में 69 प्रतिशत मतदान हुआ था। 

नगर निगमों के अलावा जिला परिषदों और जिला पंचायतों के लिए हुए इन चुनावों में कुल 11,163 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी हुई है।  मुंबई, ठाणे, उल्हासनगर, नागपुर, नाशिक, पुणे, पिम्परी-चिंचवाड़, अमरावती, अकोला और सोलापुर की नगर निगमों के लिए चुनाव हुए थे। 

Tags:    

Similar News