बीएमसी आयुक्त प्रवीन परदेसी का तबादला, इकबाल चहल होंगे नए चीफ
कोरोनावायरस महामारी के बीच महाराष्ट्र वृहन्नमुंबई म्युनिसिपैलिटी (बीएमसी) कमिश्नर प्रवीन परदेसी का तबादला कर दिया गया है;
By : एजेंसी
Update: 2020-05-08 23:30 GMT
नई दिल्ली। कोरोनावायरस महामारी के बीच महाराष्ट्र वृहन्नमुंबई म्युनिसिपैलिटी (बीएमसी) कमिश्नर प्रवीन परदेसी का तबादला कर दिया गया है। परदेसी को शहरी विकास विभाग में एडिशनल चीफ सेक्रेट्री की तैनाती दी गई है। बताया जा रहा है कि मुंबई में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। उनकी जगह पर इकबाल चहल नए बीएमसी चीफ होंगे।
परदेसी की जगह इकबाल चहल को बीएमसी का नया कमिश्नर बनाया गया है। वह अभी तक शहरी विभाग में प्रधान सचिव के बतौर काम कर रहे थे।