जमीन के विवाद में दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष, बुजुर्ग को गोली मारकर किया घायल

दनकौर क्षेत्र के चीती गांव में कई वर्ष से चले आ रहे जमीन के विवाद में सोमवार को दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया;

Update: 2023-06-13 07:52 GMT

दनकौर। दनकौर क्षेत्र के चीती गांव में कई वर्ष से चले आ रहे जमीन के विवाद में सोमवार को दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर अपने बुजुर्ग को गोली मारकर घायल करने का आरोप भी लगाया है।

घायल का ग्रेनो के जिम्स अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस मामले में पीड़ित पक्ष ने आरोपी पक्ष के 3 लोगों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की। जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की बात कह रही है। चीती गांव के रहने वाले अनूप पक्ष का अपने ही गांव के दूसरे पक्ष से करीब 15 वर्षों से जमीन का विवाद चला आ रहा है।

बताया जाता है कि करीब दो बीघा जमीन के विवाद के निपटारे के लिए पीड़ित लगातार अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर लगा रहा था। इसके बावजूद भी प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा समस्या का समाधान नही किया गया।

सोमवार को बुजुर्ग अनूप अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ विवादित जमीन पर पहुंचकर काम करने लगे। जिसकी सूचना दूसरे पक्ष को हुई तो वह भी एकत्र होकर घटना स्थल पर पहुंच गए। इस दौरान दोनों पक्षों में पहले कहासुनी हुई और थोड़ी ही देर में मारपीट शुरू हो गई।

अनूप पक्ष का आरोप है कि लड़ाई के दौरान दूसरे पक्ष द्वारा तमंचे से गोली चला दी। जिनमें से एक गोली बुजुर्ग अनूप के पैर में जा लगी। गोली चलने के दौरान लोगों में भगदड़ मच गई।

सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए दनकौर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। बाद में घायल को जिम्स के लिए रेफर कर दिया गया।

वही, पुलिस द्वारा आरोपी पक्ष के कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। इस बारे में कोतवाली प्रभारी संजय कुमार सिंह का कहना है कि गोली चलने की घटना संदिग्ध है। घायल की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में जांच कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Full View

Tags:    

Similar News