विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन
विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर शारदा अस्पताल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया;
ग्रेटर नोएडा। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर शारदा अस्पताल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन से लोगों को सुरक्षित रक्तदान के बारे में जागरूकता बढ़ाना और स्वैच्छिक रक्तदाताओं के प्रति आभार प्रकट करना था।
शिविर के दौरान लगभग 85 लोगों ने रक्त दान किया और कुछ लोगों को आगे का समय दिया गया है। इस मौके पर अपने विचार रखते हुए शारदा अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ए. के. गडपायले ने संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान को महा दान कहा जाता है, क्योकि इससे लोगों को नया जीवन मिलता है।
इस दिवस को मनाने का उद्देश्य है कि उन सभी ब्लड डोनेर को शुक्रिया करना है, जो इस कार्य के माध्यम से लोगों को जीवन दे रहे है। लोगों को जागरूक करना बहेद जरूरी है क्योकि आज भी लोग समझते है कि रक्तदान से कमजोरी आ जाती है, जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता है।
शारदा स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेस एंड रिसर्च की डीन ने कहा कि रक्तदान एक ऐसा कार्य है जिससे आप एक बारे में अनेक लोगों को मदद कर सकते है यही नही इसके अपने कई प्रकार के फायदें होते है जैसे रक्तदान करने से अतिरिक्त आयरन के स्तर को कम करने में मदद मिल सकती है। इस मौके पर डॉ. ज्योति मिश्रा, डॉ. नीमा तीवारी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।