आंखों पर पट्टी बांध विद्युत जामवाल ने कुछ यूं किया मार्शल आर्ट
बॉलीवुड के फिटनेस आईकॉन विद्युत जामवाल ने मार्शल आर्ट का वीडियो अपने प्रशंसकों के बीच शेयर किया है;
मुंबई। बॉलीवुड के फिटनेस आईकॉन विद्युत जामवाल ने मार्शल आर्ट का वीडियो अपने प्रशंसकों के बीच शेयर किया है। विद्युत जामवाल ने यूट्यूब पर एक वीडियो साझा की। इस वीडियो में वह कलारिपयट्टु तकनीकों का उपयोग कर पहले कभी-भी नहीं देखे जाने वाले अविश्वसनीय करतब करते हुए नजर आए। इस एक्ट को उन्होंने पारंपरिक भारतीय मार्शल आर्ट को समर्पित किया।
इस वीडियो में विद्युत थर्ड आई मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग के दौरान तलवार और ढाल का प्रयोग करते हुए सब्जियों को काटते हुए नज़र आए। इस वीडियो कि शुरुआत में विद्युत अपनी आंखो पर पिघली हुई मोम डाल उसे एक पट्टी से बांध देते हैं, उसके बाद वे तलवार और ढाल लेते हैं और असाधारण एक्ट करना शुरू कर देते हैं।
Sharing a Glimpse of Kalari 3rd Eye Training. Complete video out tomorrow on my YouTube Channel⚡#itrainlikevidyutjammwal #kalaripayattu #thirdeyetraining #countryboy #martialarts #blindfoldkalari #newindiafitindia #fitindiamovement @KirenRijiju @FitIndiaOff @prahladspatel pic.twitter.com/MQV5pJtMy3
विद्युत् जामवाल ने कहा, “किसी व्यक्ति का विकास एक सतत प्रक्रिया है, जिसे ध्यान और नियमितता के साथ जारी रखना जरूरी है। कलारिपयाट्टू कहता है कि आंख बेकार हैं जब दिमाग अंधा हो। इस कार्य में अधिक से अधिक एकाग्रता और प्रशिक्षण की जरुरत होती है। मैं लंबे समय से इसकी ट्रेनिंग ले रहा हूं और ये मेरा सपना है कि मैं इसमें सफल हो जाऊं। स्वास्थ को लेकर महत्वाकांक्षी लोगों के साथ इसे साझा करके मैं खुश हूं और उनसे अनुरोध करता हूं कि इसे किसी गुरु की देख रेख में ही करें और इसके लिए पहले योग्य प्रशिक्षण भी लें।”