सऊदी अरब के हवाई अड्डे पर विस्फोट, हाउती का दावा
यमन के विद्रोही समूह हाउती ने सउदी अरब के अभा हवाई अड्डे पर रविवार की रात हमला किए जाने का दावा किया;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-29 10:48 GMT
सना । यमन के विद्रोही समूह हाउती ने सउदी अरब के अभा हवाई अड्डे पर रविवार की रात हमला किए जाने का दावा किया है।
हाउती समूह के अल-मसिराह टीवी ने समूह के एक प्रवक्ता के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा कि हमले में हवाई अड्डे के संचालन पर असर पड़ा और हवाई यातायात भी स्थगित करना पड़ा।
दूसरी तरफ सउदी अरब ने कथित हमले की अभी पुष्टि नहीं की है।