गरीब ग्रामीणों को वितरित किया गया कम्बल
कड़ाके की ठंड के चलते ग्राम धूममानिकपुर, ग्राम डेरी मच्छा, ग्राम सादोपुर, ग्राम अच्छेजा, लेखपाल राजपाल के सौजन्य से गरीब ग्रामीणों को कम्बल वितरण किया गया;
By : देशबन्धु
Update: 2023-01-07 04:55 GMT
ग्रेटर नोएडा। कड़ाके की ठंड के चलते ग्राम धूममानिकपुर, ग्राम डेरी मच्छा, ग्राम सादोपुर, ग्राम अच्छेजा, लेखपाल राजपाल के सौजन्य से गरीब ग्रामीणों को कम्बल वितरण किया गया। कम्बल पाकर गरीबों में खुशी देखने को मिली।
लेखपाल राजपाल ने बताया कि ठंड के चलते गरीबों में कम्बल का वितरण किया गया है। इस दौरान सभी गांवों के ग्राम प्रधान व अन्य लोग मौजूद रहे।